अब गांव डूमा हरीनगर के सरपंच भी जांच के दायरे में, गिर सकती है गाज !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : पंचायत समिति पटौदी के अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा किए गए घोटाले की आंच धीमी भी नहीं पडी है। वहीं फर्रुखनगर खंड के गांव डूमा हरीनगर में भी सरपंच द्वारा सम्बधित अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मोटे घोटाले को अंजाम देने की बात जांच बीडीपीओ कार्यालय द्वारा जिला उपायुक्त को सौंपी रिर्पोट में सामने आई है। हैरत की बात तो यह है कि सरपंच उदय सिंह द्वारा गांव में कराये गए विकास कार्यों में प्रयोग किए गए वाहनों जैसे जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली, पानी के टैंकर, रोड रोलर , सेनेटाईजिंग मसीन के पंचायत रिकार्ड में जो नम्बर दर्शाय है गए है वह वास्तव में कार, मोटर साइकिल, स्कूटी के नम्बर के नम्बर है। इसके अतिरिक्त जांच में यह भी बात सामने आई है कि कुछ कार्यों में बिना निर्माण सामग्री के श्रमिक निर्माण कार्य में लगा दिए गए। जिससे साफ झलकता है कि बीजेपी सरकार में कितनी पारदर्शिता बरती जा रही है। यह मामला मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी लगाया गया है। जिला उपायुक्त की जांच के बाद सरपंच व मामले में शामिल अधिकारियों पर गाज गिरनी लगभग निश्चित सी हो गई है।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकित चौहान द्वारा जिला उपायुक्त को भेजी अपनी रिर्पोट में बताया कि प्रताप सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी हरीनगर डूमा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत हरीनगर डूमा के रिकार्ड की जांच एवं अवलोकन किया गया। जिसमें अनिमियता व गबन पाया गया है। सफाई के कार्य व अन्य विकास कार्य ग्राम पंचायत द्वारा पंचात फंड खर्च में दर्शाए गए जबकि इन सफाई कार्यो व अन्य विकास कार्यों के करने से पहले सम्बधित प्रस्ताव कार्यवाही पुस्तीका में पास नहीं किए गए है। जोकि हरियाणा पंचायती राज बजट, वित्तलेखा, कर व सकर्स नियम 1966 के नियम नंबर 11 के 1 के विरुद्ध है। इसके अतिरिक्त सरकार की हिदायतों अनुसार सफाई कार्यो के कराने से पहले फोटो व बाद में फोटो ग्राफी नहीं कराई गई, इसी प्रकार जो कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कराए गए है उनमें भी फोंटो ग्राफी नहीं कराई गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के 70 से अधिक मामलों में अनिमियता और गबन जांच में सामने आए है। मामले में शामिल सरपंच व अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासानात्मक कार्यवाही की जाने की जिला उपायुक्त से सिफारिस की गई है।