दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला !

मेवात : नूंह खंड में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला दर्ज हुआ है। मेवली निवासी मम्मनदीन ने बेटी तसलीमा की शादी वर्ष 2017 में तावडू खंड के गांव गवारका में सैफ पुत्र गफ्फार के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी में मम्मनदीन ने अपनी हैसियत के अनुसार अपनी बेटी को एक बाइक व 70 हजार की नकदी के अलावा अन्य पूरा सामान दिया था। लेकिन वे दहेज से खुश नहीं थे।
इस बीच वर्ष 2020 में तसलीमा ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद मम्मनदीन ने तसलीमा को बेटी होने पर पचास हजार व एक स्पलेंडर बाइक को भी दिया। इसके बाद भी वह तसलीमा के साथ लगातार मारपीट कर कार की मांग करते रहे। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने तसलीमा को बीते नवंबर 2020 में तसलीमा को जान से मारने की धमकी दी व तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।