परिवर्तन का प्रारंभ हमें स्वयं से ही करना होगा : धीरज कुमार

गुरुग्राम : प्राचार्य डॉक्टर सत्यमन्यु यादव के मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम की एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन के प्रथम सत्र में अर्बन लोकल बॉडीज़ के ज्वाइंट कमिश्नर और स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी धीरज कुमार जी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों से मुखातिब होकर उन्होंने सभी को अपने व्यवहार में देशभक्ति लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णत: निषेध और वृक्षारोपण कर देशभक्ति का परिचय देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इन्वायरमेंटल केमिस्ट्री में पीएचडी कर चुके महाविद्यालय के प्राचार्य और एनएसएस के जिला संयोजक डॉ सत्यमन्यु यादव ने मुख्य वक्ता धीरज कुमार जी को यथाशीघ्र प्लास्टिक मुक्त महाविद्यालय बनाने का आश्वासन दिया।
विलियम शेक्सपियर के कथन “चैरिटी बिगिंस एट होम” का उल्लेख कर उन्होंने कहा कि परिवर्तन का प्रारंभ हमें स्वयं से ही करना होगा। सत्र के अंत में प्राचार्य डॉ यादव ने धीरज कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उसके उपरांत दूसरे सत्र में महाविद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या एवं एनएसएस से वर्षों तक जुड़ी रहीं इंदु जैन जी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रही। उन्होंने एनएसएस के इतिहास पर बोलते हुए 1969 से अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। एनएसएस के माध्यम से संस्कारवान बनने पर भी उन्होंने बल दिया। उसके उपरांत प्रतिदिन की भांति मेडिटेशन का सत्र लगाया गया। दोपहर भोजन के पश्चात फर्स्ट एड तथा रोड सेफ्टी पर हुई कार्यशाला को महाविद्यालय के ही प्राध्यापक डॉ सतीश यादव ने संबोधित किया और स्वयंसेवकों को अलग-अलग इंजरी व दुर्घटनाओं की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तार से समझाया। साथ ही, उन्होंने स्वयंसेवकों की प्रत्येक जिज्ञासाओं का समाधान किया। संध्याकालीन सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।