गुरुगमन बस सेवा शुरु कराने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर से वाया मुशैदपुर हेलीमंडी पटौदी मार्ग तथा फर्रुखनगर से वाया डाबोदा हेलीमंडी पटौदी मार्ग और फर्रुखनगर वाया जमालपुर चौक से पंचगांवा मार्ग  पर नगर निगम गुरुग्राम की गुरुगमन बस सेवा शुरु कराने की मांग को लेकर युवा शक्ति संगठन के बैनर तले किसान नेता राव मानसिंह के नेतृत्व में फर्रुखनगर क्षेत्रवासियों ने पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा जीएमडीए की बैठक में इस मुददे पर विशेष फोक्स रखने की बात भी कही।
किसान नेता राव मानसिंह, ताराचंद, बसंत कुमार, दयाराम यादव डाबोदा, अजीत सिंह जोनियावास, सतेंद्र चौहान, प्रमोद साम्भ्रवाल, पदम श्री यादव, दीपक अलीमुदीनपुर, धर्मेद्र यादव, सरपंच रचना यादव, यसपाल चौहान फरीदपुर, पूर्व सरपंच नरेश कुमार बसुंडा, अमित पहलवान कारौला, राज सिंह पूर्व सरपंच, नीतेश अलीमुद्दीनपुर आदि ने बताया कि हल्का पटौदी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंध रखते है। फर्रुखनगर शहर , हेलीमंडी, पटौदी के बीच तीन मार्ग है। इन तीनों मार्गों पर करीब 3 दर्जन गांवों की सवा लाख लोगों की आबादी जुडी हुई है। लेकिन यातायात के नाम पर हरियाणा राज्य परिवहन निगम की केवल एक बस ही चलती है। जो आबादी के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। स्थानीय लोगो, कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, कोर्ट, तहसील आदि कार्यों के लिए निजी वाहन, थ्री व्हीलर आदि पर निर्भर रहना पड़ता है। यातायात के साधन नहीं होने के कारण लोगों भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निम्नलिखित तीनों रुटों पर बस चालने के लिए वर्षों से ग्रामीण मांग करते आ रहे है। लेकिन अभी तक उन्हें नेताओं के आश्वासन पर हवा में चलाई जा रही बसों में सफर तय करना पड़ रहा है।
रुट नंबर 01——फर्रुखनगर से वायां जमालपुर चौक से पंचगांव के बीच फाजिलपुर बादली, ताजनगर, जोनियावास, जमालपुर,  बांस लाम्बी, खरखडी, ततारपुर, मौकलवास आदि गांव आते है।
रुट नंबर 02——फर्रुखनगर से वायां मुशैदपुर – पटौदी मार्ग पर खुर्रमपुर, खुर्रमपुर खेडा, गढ़ी नत्थे खां, मुशैदपुर, डूमा हरिनगर, अलीमुद्दीनपुर, पालडी, राजूपुर, गुगाना, बिरहेडा, सेखुपुर माजारी, जराऊ ,सुंदरपुर, सिवाडी, सिवाडी की ढाणी, कारौला, फरीदपुर, महचाना की ढाणी, महचाना, जाटौली, हेलीमंडी आदि गांव आते है।
रुट नंबर 03——फर्रुखनगर से वायां डाबोदा पटौदी मार्ग पर डाबोदा, बसुंडा, तिरपडी, खंडेवला, जाटौला , रामपुरा आदि गांव आते है। श्री मान जी आप से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त तीनों मार्गों पर नगर निगम गुरुग्राम की गुरुगमन बस सेवा शुरु कराई जाये। ताकि लोगों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उन्होंने विधायक का ध्यान आर्कषण के लिए बताया कि गुरुग्राम से फर्रुखनगर के बीच दो रुटों पर गुरुगमन की 8 बसे चलाई जा रही है। इसके अलावा इन दोनों रुटों पर आधा दर्जन सरकारी व समिति की बसे भी चल रही है। जिसके कारण गुरुगमन की बस सेवा मुनाफे की बजाये घाटे का सौदा साबित हो रही है। अगर गुरुग्राम से फर्रुनगर आने वाली 8 बसों में से  दो —दो बसों को फर्रुखनगर वाया मुशैदपुर पटौदी तथा दो बसों को फर्रुखनगर डाबोदा पटौदी तथा फर्रुखनगर वाया जमालपुर पंचगांव रुट पर चलाई जाए। ऐसा करने से गुरुगमन बस सेवा का गुरुग्राम- फर्रुखनगर —पटौदी — गुरुग्राम का एक सर्कल बन जाएगा। जिससे बसों का घाटा दूर तो होगा ही साथ में सवा लाख की आबादी को बेहतरीन बस सेवा का लाभ मिलेगा वहीं गुरुग्राम से पटौदी के लिए चलाई जा रही बसों को फर्रुखनगर घुमा कर गुरुग्राम तक का रुट मेप तैयार किया जाए।