अपनी पेंटिंग से समाज को नई दिशा दे रहे चित्रकार सतीश कुमार राजोतिया !

-अपनी पेंटिंग के दम पर कई अवार्ड झटक चुके राजोतिया

-कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक
गुरुग्राम : चित्रकार सतीश कुमार राजोतिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रंगो का शौक इनको बचपन से ही रहा है छोटी सी आयु में जमीन पर और दीवारों पर कोयले से ऑडी तिरछी लकीरें खींचते खींचते इनको चित्रों के प्रति रुझान बढ़ता गया ।स्कूल के समय में कई प्रतियोगिताओं में विजय होने पर इनका हौसला बढ़ता गया। कला की बारीकियां सीखने के लिए इधर उधर भागते रहे लेेकिन मन को शांति नहीं मिली। लगभग 15 वर्षों तक इन्होंने कला अध्यापक बतौर काम किया और अपने चित्रों की प्रदर्शनी देश के विभिन्न राज्यों में लगाते रहे और कला के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करते रहे सन् 2000 में अवंतिका आर्ट सोसाइटी की तरफ से इनको द्रोणाचार्य अवार्ड 2002 में रविंद्र नाथ टैगोर अवार्ड, 2007 में सूकीर्ति सम्मान से इन को सम्मानित किया ।
2009 में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में ड्राफ्टमैन के पद पर उनकी नियुक्ति गुड़गांव में हुई 2011 में इनका ट्रांसफर गुड़गांव से रेवाड़ी हुआ ।इस दौरान भी इन्होंने कला की लौ को अपने अंदर जलाए रखा और रेवाड़ी में पहली बार जिमखाना क्लब में कई चित्रकारों के साथ मिलकर चित्र प्रदर्शनी लगाई जिसमें नटराज आर्ट जॉन ने इनको सर्वश्रेष्ठ चित्रकार अवार्ड से विभूषित किया इस अवार्ड से इनका हौसला बढ़ा और इनके मन में विचार आया कि क्यों ना पेंटिंग के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को उठाया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए ।इसके बाद इसके बाद इन्होंने अपनी पेंटिंग से समाज को एक नई दिशा देने पर काम शुरू किया और पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली चंडीगढ़ पंचकूला माउंट आबू बागपत व देश के हर कोने में अपनी पेंटिंग के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाने लगे इस दौरान इनको कई संस्थानों ने सम्मानित किया |
2015 में स्वर्ण पदक अग्निपथ आर्ट सोसायटी दिल्ली व 2016 में अभिनंदन ग्रुप द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया 2016 में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया 2016 में कला निधि सम्मान 2018 में राष्ट्रीय युवा कला रतन अवार्ड राजस्थान व 2018 में एक्सीलेंस अवार्ड माउंट आबू व 2018में सामाजिक गौरव अवार्ड दिल्ली में मिला कला गौरव अवॉर्ड ,कला श्री अवार्ड ,ग्रामिण उत्थान सैवा रत्न ,सामाजिक गौरव अवारड आदि दर्जनों अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है ।समाज में फैली बुराइयों के प्रति इनके मन की टीस खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी ।समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा हमेशा मन में रहा और हरियाणा में सामाजिक मुद्दों के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए हरियाणा कला यात्रा शुरू की जिसका आगाज 8 सितंबर 2019 को नेहरू पार्क रेवाड़ी से किया गया इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कला का प्रचार प्रसार, हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देना ,नारी शक्ति पर्यावरण बचाओ ,बिजली बचाओ ,नशा मुक्त हरियाणा ,आदि मुद्दों को पेंटिंग के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना रहा ,यह यात्रा रेवाड़ी से शुरू होकर कव्वाली अटेली महेंद्रगढ़ होती हुई 1 फरवरी 2020 को नारनौल पहुंची। यात्रा का उद्देश्य पूरे हरियाणा में घूमना था लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इस यात्रा को बीच में रोकना पड़ा ।
कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए राजोतिया ने 8 फरवरी 2020 को नेहरू पार्क में कोरोना के प्रति लोगों को लाइव पेंटिंग बनाकर जागरूक किया ।जनता कर्फ्यू से 1 दिन पहले 21 मार्च 2020 तक राजोतिया ने रेवाड़ी में लगभग 12 से 15 अलग-अलग जगहों पर लाइव पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया और जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों को जागरूक किया लोक डाउन होने के बाद भी इनका मन शांत नहीं रहा और समाज के प्रति कुछ करने की ललक मन में उठती रही और घर पर ही रहकर कोरॉना के हर पहलू पर पेंटिंग बनाकर लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करते रहे ।लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर 8 चित्र प्रदरशनी लगा कर लोगों को जागरूक किया और रेवाड़ी प्रशासन से अनुमति लेकर रेवाड़ी के चारों ओर लगभग 12 रोड पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया लॉकडाउन के दौरान इन्होंने कोरोना के योद्धाओं को सलाम ,मजदूरों की दुर्दशा, हम सब मिलकर लड़ेंगे ,मुंह पर मास्क लगाएंगे कोरोना को हराऐंगे आदि मुख्य पेंटिंग बनाई हैं इनको कला के क्षेत्र में विशेष योगदान व सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कई संस्थाओं ने कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया जिनमें स्वच्छ भारत निर्माण सभा जयपुर सुरक्षा की आवाज फाउंडेशन विपिन बाबा आर्ट ग्रुप वासी शब्द जिला समाचार पत्र ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस दिल्ली इंडिया टुडे नारायणा क्रिएशन उम्मीद एक सहारा फाउंडेशन लखनऊ सरताज जनसेवा ग्रुप महेंद्रगढ़ आदि संस्थाओं ने इनको करुणा योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया ।
समाज के प्रति इनकी लगन व मेहनत के कारण सुरक्षा की आवाज फाउंडेशन ने इनको हरियाणा के जिला झज्जर का ब्रैंड एंबेस्डर मनोनीत किया गया है। चित्रकार सतीश कुमार राजोतिया अभी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के सिविल डिवीजन सेक्टर 18 में ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं। चित्रकार सतीश कुमार राजोतिया का जन्म हरियाणा के जिला झज्जर के गांव बंबुलिया एक गरीब परिवार में हुआ ।इनके पिताजी का नाम श्री प्यारेलाल व माता जी का नाम मणि देवी है । ये दो बहन व दो भाई हैं। इनका बचपन गरीबी में गुजरा 1989 में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ड्राफ्टमैन सिविल का कोर्स किया इसके बाद महाराष्ट्र से आई जी डी का डिप्लोमा व बी एफ ए तक पढाई की है।