दिल्ली में 8 साल के बच्चे पर सौतेली मां का सितम, महिला आयोग ने बचाया

नई दिल्ली : दिल्ली के हरिनगर इलाके में एक 8 साल के बच्चे को उसकी सौतेली मां द्वारा बहुत बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा था। बच्चे की चीखें सुन मंगलवार को पड़ोस के लोगों ने दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी। अयोग ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बचाया।
आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर आई कॉल के तुरंत बाद टीम गठित की जो की मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने कई बार इसकी शिकायत पुलिस को भी की थी, लेकिन पुलिस द्वारा इसे घर का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने अपने फोन में एक वीडियो भी दिखाई जिसमें बच्चा चीखता हुआ दिखाई व सुनाई दे रहा है और उसे पीटने की भी आवाजें सुनाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, टीम जिस समय मौके पर पहुंची उस वक्त भी घर से बच्चे के रोने और चीखने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। आयोग ने पुलिस को फोन कर पीसीआर वैन को बुलाया और बच्चे को घर से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे और उसकी सौतेली मां को हरिनगर पुलिस थाने ले जाया गया।