पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता का जताया आभार

गुरुग्राम : मुख्यमंत्री हरियाणा के मानेसर दौरे के दौरान मानेसर अपार्टमेंट्स एसोसिएशन व आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा उठाई गई महिला सुरक्षा सम्बन्धी मांग की सहमति मुख्यमन्त्री द्वारा प्रदान की गयी| इस पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता का अहम योगदान रहा व मानेसर औद्योगिक नगरी में चल रहे महिला महिला थाने को सेक्टर -1 में स्थानांतरित और कामकाजी महिलाओ का हास्टल बनाने को लेकर सेक्टर1 व अन्य कामकाजी महिलाओं ने आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व मानेसर अपार्टमेंट्स एसोसिएशन एसोसिएशन ने विधायक का धन्यवाद दिया। इस मौके पर आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष पवन यादव, महासचिव मनोज त्यागी आदि मौजूद थे |