सोनीपत के व्यक्ति ने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला
सोनीपत : यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शख्स ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया, जिसे बचा लिया गया है। लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान छोटूराम कॉलोनी में रहने वाले अवधेश (44) के रूप में हुई है। उसने अपनी पत्नी संगीता (41) पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया। अवधेश ने संगीता की छाती पर वार किया किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद अवधेश ने खुद के गले पर चाकू से वार किया और फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा दौड़ाकर आया और पड़ोसियों को बुलाकर अवधेश को बचाने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने ही अवधेश को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को खबर दी।
हादसे के वक्त अवधेश का 11 साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है और दो बेटियां दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची गोहाना रोड चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अब आरोपी के ठीक होने का इंतजार है।