शुद्ध पेयजल की मांग हुई मंजूर, विधायक ने जताया सीएम का आभार

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : पटौदी विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने बताया कि फर्रुखनगर इलाके के 25 गांव 9 ढाणियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 61 करोड 55 लाख की लागत एनसीआर चैनल से नहर आधारित 24 घंटे पेयजल को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री जी आभार प्रकट करते है।
पटौदी विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र की जनता सदियों तक पानी की समस्या को सुलझाने केलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का हमेशा हमेशा के लिए ऋणी रहेगा । जिस उम्मीद को लेकर पटौदी की जनता ने उन्हें विधायक बनाया । उस वायदे को पूरा करने के लिए वह प्रारम्भ से ही इलाके के पीने के पानी की समस्या  को लेकर चिंतित थे। वह सीएम से हुई बैठकों में और अपने प्रत्येक कार्यक्रम में इसकी बात उठाते रहे हैं ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी  कई बार इस विषय को लेकर मुलाकात कर चुके थे और आखिर कल मानेसर में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी 24 गाँव  मुसेदपुर डूमा खेड़ा खुरमपुर ,पालडी अलीमुदीनपुर गढी नतथे खां बिरहेडा शेखुपुर माजरी जराऊ सिवाडी महचाना फरीदपुर राजुपूर , गुगाना , कारोला बसुंढा डाबोदा तिरपडी जोनियावास फाजिलपुर बादली ताजनगर खणडेवला जाटौला सहित 9 ढाणी  जिनमें रामजीलाल ढाणी , सुनदरपुर ढाणी, हीरान ढाणी जयहिन्द ढाणी, रामअवतार ढाणी, मानसिंह की ढाणी और ढाणी रामकरण  के लिए  61 करोड 55 लाख रूपये की योजना मुसेदपुर बिरहेडा तथा महचाना जलघर को 24 घंटे  पेयजल पानी के लिए जलकूप आधारित योजना को नहरी पानी आधारित योजना की मंजूरी दी । इसके अलावा 71 गाँव 17 ढाणियों के लिए  24 घंटे नहर आधारित पेयर पेयजल की योजना बनाने के लिए निर्देश दिए है।