हरियाणा की गठबंधन सरकार के खिलाफ 8 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा !

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का पांच मार्च से शुरू होने वाला बजट सत्र इस बार काफी हंगामेदार होगा। आठ मार्च को दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी, तब कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
विधानसभा स्पीकर को अभी तक कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन कांग्रेस के 18 विधायक यदि खड़े होकर अविश्वास प्रस्ताव के प्रति सहमति जता दें तो स्पीकर को इस पर विचार करना होगा।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अनुसार तीन कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के विरुद्ध यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। कांग्रेस इसके लिए तैयार है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी इस अविश्वास प्रस्ताव के प्रति सहमति जता चुके हैं। इस दौरान अभी तक विधानसभा सचिवालय के पास बजट सत्र के लिए विधायकों के 250 सवाल पहुंच चुके हैं। बजट सत्र में 10 से 12 सिटिंग होने की उम्मीद है। स्पीकर इस बार भी ड्रा के जरिये ही सवालों का चयन करेंगे।