बच्चों को अच्छे संस्कारों की पूंजी दें : महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज

पटौदी (नरेश शर्मा) : अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों की पूंजी दें व उनमें राष्ट्रीयता की भावना भी उत्पन्न करें ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें। यह कहना है महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज का वो 17 वीं वार्षिक एक मासीय कल्पवास व्रत साधना का आज देव विसर्जन, रुद्राभिषेक, हवन यज्ञ व समष्टि भंडारे के साथ समापन पर लोगो को सम्बोधित कर रहे थे।
उनके अनुसार इस साधना का फल अपने लिए कतई नहीं चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्होंने कहा कि भोजन के साथ भजन भी होना चाहिए व कुछ समय लोग ईश्वर को याद करने के लिए भी अवश्य निकालें। जरूरतमंदों के काम आएं व हर हाल में खुश रहने की आदत बनाएं।
ईश्वर उनकी साधना का फल देश के सैनिकों, माता पिता व गुरुजनों की सेवा व आदर करने वाले बच्चों, बेटी को बेटे से अधिक प्यार करने वाले अभिभावकों, बहु को बेटी से अधिक सम्मान देने वाले व्यक्तियों, श्रद्धालुओं, पटौदी के छत्तीस बिरादरी के लोगों व श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले लोगों को प्रदान करे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन आदि भी प्रस्तुत किए।