गुरुग्राम में नकली वाशिंग पाऊडर, साबुन, चायपत्ती व आटा बेचने वाला गिरफ्तार !

गुरुग्राम : उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पंकज गुप्ता ने सूचना दी कि इनकी कम्पनी PROTECTOR GAMBLE जो TIDE वांशिग पाऊडर बनाती है Hindustan Unilever Ltd जो SURF Excel, vim, Lux साबुन बनाती है व Tata consumer Products Ltd जो Tata Tea बनाती है से अधिकृत है अगर कोई व्यक्ति इन कम्पनियों का नकली माल बनाते व बेचते है उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही करवा सकते है।
इन्हे सूचना मिली है कि मनोज नाम का व्यक्ति अशोक विहार फेज -3 में नकली Tide Washing Powder, Surf Excel Vim liquid, Lux साबुन, Tata Primime Tea etc काफी भारी मात्रा मे अपने Godown में रखकर बेचता है जो कम्पनी व खरीदारों के साथ धोखाधडी औऱ काफी मुनाफा कमाता है जिससें लोगों की सेहत तथा प्रशासन की राजस्व की हानि हो रही है।
उक्त सूचना पर उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम कानूनी औपचारिकताओँ की पूर्ति करते हुए सूचना में बताए गए स्थान Bharat Agro Foods प्लाट नं.- 183A, ब्लॉक-H अशोक विहार फेस-3 नजदीक TVS शोरुम वाली गली, गुरुग्राम में पहुंची तो वहाँ पर एक व्यक्ति जिसने पूछने पर अपना नाम पता मनोज पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम चुलियाना थाना खरावड जिला रोहतक हाल पता हर्ष अपार्मेंट अशोक विहार फेस-3, गुरुग्राम बतलाया। जिसकी दुकान व बेसमेन्ट को पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो भारी मात्रा मे नकली Tide washing Powder, surf Excel, Vim Liquid, Lux साबुन, Tata Primime Tea तथा खाली रैपर इत्यादि सामान मिला।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से surf tide 500 gm के 166 पैकेट, Surf tide 1 kg के 51 पैकेट, Surf exel 1 kg के 74 पैकेट, Surf exel 90 gm के 240 पैकेट, Vim bar liguid 500ml की 36 बोतलें, Lux shop के 120 पैकेट, Tata Tea premium 250 gm के 500 पैकेट, Tata Tea के 34 पाऊस के खाली रैपर, Asirvad आटा के 5 kg पैकेट व नीरज चायपत्ती के पैकेट बरामद किए है।