बिजली के बिल डाकघरों में जमा करा सकेंगे गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ सहित दक्षिण हरियाणा के लोग

गुरुग्राम : अब दक्षिण हरियाणा के लोग भी बिजली के बिल डाकघरों में भर सकेंगे। उत्तरी हरियाणा में यह सुविधा पहले ही लागू है। डाक विभाग जनरल हरियाणा परिमंडल ने इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड से अनुबंध किया है।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल रंजू प्रसाद ने बताया कि पलवल, मेवात, फऱीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखीदादरी, हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा समेत 12 जिलों के लगभग 40 लाख घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली उपभोक्ता है। प्रथम चरण में हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के डाकघरों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और जल्द ही बाकी 9 जिलों में इसको लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सुविध के तहत 20 हजार रुपए तक के बिजली के बिल जमा हो सकेंगे। इसके लिए ग्राहक से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *