चंडीगढ़ में युवक की गला रेत कर हत्या
चंडीगढ़ : यहाँ के सेक्टर 54 चंडीगढ़ में देर रात को एक 30 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह को एक राहगीर ने सड़क किनारे जंगल में शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मृतक युवक का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लेते हुए छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर से नमूने लिए। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से उसकी साइकिल बरामद हुई। हत्यारे ने मृतक की पहचान छिपने के मकसद से युवक का चेहरा पत्थर से कुचलने की कोशिश की जिस वजह से अभी तक मृतक की शोनाख्त हालांकि मामले को लूट से जोड़ कर भी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी शक है कि पुरानी रंजिश में हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई थी।