पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम : केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में याद किया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने पंडित दीनदयाल के साहित्य पर दिए योगदान पर निबंध प्रतियोगता का आयोजन जिसमे छात्रों ने उनके चित्र के साथ निबंध लिखे।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा की पंडित उपाध्याय की मान्यता थी कि देश की प्रगति का सही आंकलन समाज के सर्वोच्च पायदान पर खड़े व्यक्ति से नहीं बल्कि निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति से होना चाहिए ताकि वास्तविकता का पता लग सके।