झज्जर, सोनीपत में अभी बंद रहेगी इंटरनेट सेवा बंद !

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है। अब झज्जर, सोनीपत में ही इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इन दोनों जिलों में शुक्रवार शाम 5 बजे तक मोबाइल फोन व डोंगल पर इंटरनेट बंद रहेगा, एसएमएस सुविधा भी नहीं रहेगी।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। सरकार के अनुसार क्षेत्र में शांति बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गये हैं।