हरियाणा के डीजीपी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पंचकूला : हरियाणा पुलिस के फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की वीरवार को शुरुआत हुई। पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने पहल करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेकर पहला टीका लगवाया। कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीका लगवाने वाले अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।
अभियान के पहले दिन सबसे पहले डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने टीका लगवाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हौसला बढाया। इसके बाद, डीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो पीके अग्रवाल, डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, एडीजीपी प्रशासन और आइटी एएस चावला, एडीजीपी सतर्कता अजय सिघल, आइजीपी डा. एम रवि किरण और आइजीपी राजिदर कुमार, सीपी पंचकूला सौरभ सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीका लगवाया।
डीजीपी ने कहा कि जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी, तब पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया। प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंदों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया।