गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त और जिला उपयुक्त ने लगवाए कोरोना वैक्सीन के टीके !

-अनिल विज, होम मिनिस्टर हरियाणा द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में पहुँचकर किया अभियान का शुभारंभ
-सभी पुलिसअधिकारियों/पुलिसकर्मियों को लगाए जाएंगे के कोरोना वैक्सीन के टीके।
गुरुग्राम : कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चलाया गया है। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत आज दिनाँक 04.02.2021 को पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस लाईन, ट्रैफिक टॉवर, थाना शहर सोहना व थाना मानेसर, गुरुग्राम में पुलिस अधिकारियों/पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए।
इस टीकाकरण अभियान में श्री अनिल विज, होम मिनिस्टर हरियाणा सरकार पहुँचे व के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व जिला उपयुक्त यश गर्ग ने टीका लगवाकर इस टीकाकरण अभियान शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम व पुलिस थानों में गुरुग्राम पुलिस के लगभग 500 अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गए।
यह टीकाकरण अभियान लगातार जारी है और गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।