किसान आंदोलन : अब स्टील की रॉड वाले हथियार से लेस होगी दिल्ली पुलिस !

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा जैसी स्थिति दोबारा न हो इसे रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने अब राजधानी की गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर समेत सीमाओं पर मल्टी लेयर बैरिकेडिंग के साथ ही कंटीले तार लगाने और सड़क पर कीलें गाड़ने जैसे कई इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। इस बीच हाथों में स्टील के रॉड लिए दिल्ली पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इसको लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव से मंगलवार को जब यह पूछा गया कि क्या स्टील के रॉड (कथित तौर पर कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा देखे गए) को वापस ले लिया गया है? इस पर पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया कि इस तरह के हथियारों से पुलिस को लैस करने के लिए कोई औपचारिक आदेश नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा मैं आपको बता नहीं सकता कि वह क्या है, स्टील के रॉड पुलिस के हथियार का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं, दिल्ली की सीमाओं पर गड्ढे खोदने और कीलें गाड़ने के सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को कहा कि मुझे आश्चर्य है कि 26 तारीख को जब ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस पर हमला किया गया था और बैरिकेड तोड़े गए थे, तब कोई सवाल नहीं उठाया गया था। अब हमने क्या किया? हमने सिर्फ बैरिकेडिंग को मजबूत किया है ताकि यह फिर से न टूटे।