बजट 2020-21 में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात: बोधराज सीकरी

-बजट पर उद्योगपति बोधराज सीकरी ने दी प्रतिक्रिया
गुरुग्राम: बजट-2020-21 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति श्री बोधराज सीकरी ने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि हम डिजिटल मार्ग यानी पेपरलेस बजट के माध्यम से बजट पेश करने के सरकार के कदम का भी स्वागत करते हैं।
श्री सीकरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण छह स्तंभों में प्रस्तुत किया। हम उनके आभारी हैं। उन्होंने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्रथम स्तंभ के रूप में लिया है। स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति भारत सरकार की ओर से गंभीरता स्वयं सिद्ध करती है। क्योंकि भारत सरकार ने स्वास्थ्य बजट को 94 हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ रूपये कर दिया है। एक उद्योग के रूप में हम केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा की गई इस महान पहल की सराहना करते हैं। भारत में कोविड के दो घरेलू टीकों का उत्पादन करने के वैज्ञानिक प्रयास की भी उन्होंने सराहना की। श्री सीकरी ने कहा कि 100 देशों को आपूर्ति करना, उल्लेखनीय उपलब्धि है। भारत सरकार द्वारा कोविड के टीकाकरण के लिए आबंटन 35000 करोड़ रुपये एक स्वागत योग्य कदम है। कोविड के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के गंभीर प्रयासों के कारण जनसंख्या के आकार को देखते हुए अन्य देशों की तुलना में भारत में न्यूनतम मौतें हुई हैं। सरकार द्वारा प्रमुख कदम 64180 करोड़ रुपये आबंटित करके प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना की घोषणा करना भी सकारात्मक पहल है। सरकार की ओर से अर्थव्यस्था को तेज गति से बढऩे के लिए गंभीरता को दर्शाता है। रोकथाम, उपचार और पोषण पर ध्यान, सरकार की प्राथमिकता है। यह एक स्वागत योग्य कदम है। मिशन पोषण की शुरुआत, पहली बार सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है। पब्लिक हेल्थ के लिए जल्द ही एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जो मरीजों और उपभोक्ताओं को तेजी से राहत देगा। 17 नए इमरजेंसी हेल्थ सेंटर खोले जाएंगें। यह राष्ट्र के महत्व का ख्याल रखने लिए और देश के सभी लोगों का ख्याल रखने वाला बजट है। पहली बार किसी सरकार का पहला ध्यान हेल्थ केयर और सामाजिक देखभाल के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी है। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।