शिक्षा बजट सराहनीय : नीलिमा कामराह 

गुरुग्राम : केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने शिक्षा बजट को सराहनीय बताया है ।
उनके मुताबिक “शिक्षा बजट में अन्य देशों के साथ सहयोग करके शोध को बढ़ाना की अभिनव पहल की है। शोध को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान की स्थापना करना, उच्च शिक्षा आयोग के गठन और स्किल डेवेलपमेंट के लिए बजट में प्रावधान एक सराहनीय कदम है। इसके साथ निजी स्कूलों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप देश में नए सैनिक स्कूल खोलना और नई शिक्षा नीति में स्कूलों को मजबूत करना अच्छा कदम है लेकिन धरातल पर इन योजनाओ को सरकार कैसे लाएगी ये भी अहम् है।