पेड़ के बिना आक्सीजन के लिए भी तरसना पड़ सकता है : गजेंद्र कुमार यादव

-सरकारी स्कूल प्रांगण में लगाए पौधे
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : पर्यावरण की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पौधा रोपण से बड़ा कोई संचार नहीं है। वन क्षेत्रों की तेजी से होती कटाई को थाम कर पौधा रोपण की ओर ध्यान देना अति आवश्यक हो गया है। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब आक्सीजन के लिए तरसना पड़ सकता है।
श्ह बात समाज सेवी गजेंद्र कुमार यादव ने गांव हालियाकी के सरकारी स्कूल प्रांगण में विभिन्न प्रज्जातियों के दर्जन भर पौधे लगाने के बाद कहीं। उन्होंने बताया के कि इस धरा की सुंदरता पेड, पौधों से है। जब यह ही नहीं रहेंगे तो इस धरा में प्राणी जीवन संभव नहीं होगा और यह सुंदर धरती विरान हो जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए दस दस पौधे लगाए और उन्हें संरक्षण देकर पेड होने तक पोषित करे। इस मौके पर ग्रामीणों ने गजेंद्र कुमार यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच रेखा, मुख्याध्यापक रमेश कुमार, रुप सिंह, आंगनवाडी वर्कर संतोष देवी, पूर्व सचिव रणसिंह यादव, सुखबीर ठेकेदार, युदवीर सिंह,ख् राजबीर पंच, अजीत पंच, रघु यादव आदि मौजूद थे।