केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से गरीबों को मिल रहा तत्काल लाभ, 140 नागरिकों को डिजिटल डॉक्यूमेंट दिए : सतीश खोला

रेवाड़ी : भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने सैक्टर एक कार्यालय पर रेवाड़ी विधानसभा के निवासियों को डिजिटल डाक्यूमेंट्स जैसे APLराशन कार्ड, , श्रम योगी मानधन पेंशन कार्ड, फैमिली आई डी कार्ड ,लाडली कार्ड व भवन निर्माण श्रमिक कार्ड लोगों को बांटे ।
सतीश खोला ने बताया कि सरकार के डिजिटल डॉक्यूमेंट योजनाओं से लाभार्थियों को जल्द व सीधा फायदा उनके बैंक खाते में मिलता हैं जिससे खासकर गरीबों ,किसानों, व मध्यम वर्ग के लोगों को पूरा फायदा मिल रहा है और लोग सरकार की योजनाओं से संतुष्ठ है।
कार्यक्रम में सुमन बालियर खुर्द, रामपत मोहनपुर, रेखा मोहनपुर, रोहित नई आबादी, लक्ष्मी नई आबादी मंजू संघी का बास, सचिन बालियर खुर्द, राजेश बालियर खुर्द, रेनू हंस नगर, पारुल हंस नगर, जगदीश चिमनावास, बिमला गोकलगढ़, सरला गोकलगढ़, रविंद्र पाडला, दयानंद बालियर खुर्द, राजकुमार बालियर खुर्द, रजनी गोविंदपुरा, पूजा गोविंदपुरा, ममता गोविंदपुरा, सुनील शुक्रपुरा, संजीव संगवाडी, कृष्णा जैनपुरी, प्रीति जैनपुरी, भावना रावलीहट, चंद्रकांत रावलीहट, दीपा संघी का बास, पूजा संघी का बास, आशा बाराहजारी, जुगल किशोर मुक्तिवाड़ा, सुखबीर निखरी, कैलाश आदर्श नगर, घनश्यामदास मुक्तिवाड़ा, विपिन नंदरामपुर बास, अंतिम नई आबादी, घासीराम मुक्तिवाड़ा, करिश्मा मुक्तिवाड़ा, रीना मुक्तिवाडा, गुड्डी बल्लुवाड़ा, गुंजन बल्लुवाड़ा, राकेश बालावास अहिर, राजवीर बालियर खुर्द, प्रेमलता वेदवाड़ा, खुशबू वैदवाड़ा, सुनील रामपुरा, सतबीर खालसा, सुमन मूसेपुर, तृप्ति हंस नगर को डिजिटल कार्ड दिए ।