ट्रक की टक्कर के बाद 30 फीट नीचे गिरी बस, 25 यात्री घायल !

जयपुर : राजस्थान के दौसा में ट्रक से भिड़ंत के बाद एक स्लीपर बस पुलिया से 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, इनमें 16 की हालत गंभीर है। बस बिहार से कोटा जा रही थी। हादसा मनोहरपुर कोथून हाइवे पर लालसोट इलाके में रविवार सुबह हुआ। मान जा रहा है कि बस और ट्रक में किसी एक वाहन के चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बस कोटा की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक दिल्ली से गुजरात से जा रहा था। हाइवे पर निर्झरना गांव के पास एक पुलिया में ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों ही सड़क किनारे नीचे गिर गए। बस पुलिया से 30 फीट नीचे गिर गई। बस में ज्यादातर बिहार के यात्री थे। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बसों से निकाला। उन्हें लालसोट और दौसा के अस्पतालों में भर्ती कराया। वहां से गंभीर घायल 16 लोगों को जयपुर रेफर किया गया गया है।