शांतिपूर्वक प्रदर्शन सबका लोकतांत्रिक अधिकार पर अराजकता फैलाना ठीक नहीं : दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई हिंसा की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि किसानों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री शनिवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन व लाल किले पर हुई हिंसा के बारे में पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने वाले जो नेता हैं, उनको भी जरूर विचार करना चाहिए। देश में लाल किले से ऊपर कोई ऐसा स्थान नहीं है। राजनीति से इतर भी इसके बारे में सोचना चाहिए। शांतिपूर्वक प्रदर्शन सबका लोकतांत्रिक अधिकार है और सरकार पिछले 60 दिनों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को स्वास्थ्य व सैनिटेशन समेत तमाम सुविधाएं दे रही है। बावजूद इसके जिस तरीके से पिछले दिनों घटनाएं हुई हैं, वह चिंता का विषय है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी को जो घटना हुई है, अगर उसे कोई सेलिब्रेशन कहता है तो इससे निंदनीय बात कुछ और नहीं हो सकती। हमने यहां 71 साल पूरा किए हैं और 72वें साल में गए हैं। शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और अराजकता फैलाना ठीक नहीं। संविधान में भी इसके लिए कोई जगह नहीं है।