राव इंद्रजीत सिंह ने फर्रुखनगर के विकास के लिए करीब 60 लाख रुपए के विकास कार्यो की अनुशंसा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय योजना, सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने फर्रुखनगर शहर के विकास के लिए जिला योजना के अंर्तगत करीब 60 लाख रुपए के विकास कार्यो की अनुशंसा की है। शहरवासियों ने राव इंद्रजीत सिंह का आभार प्रकट किया है।
मनोनित पार्षद नरेश राव, अधिवक्ता एवं पार्षद जितेंद्र सैनी, पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा ने बताया कि राव सहाब ने फर्रुखनगर के वार्ड तीन में मोहल्ला इंद्रप्रस्थ शेर सिंह पुत्र ताराचंद सैनी के मकान से मातादीन सैनी पुत्र दीनदयाल सैनी के मकान तक गली निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, पन्ने लाल सैनी पुत्र रामकंवार सैनी के मकान से भी सैनी के मकान तक गली निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, वार्ड नंबर 6 में राम अवतार के मकान से जितेंद्र सैनी पार्षद के मकान तक गली निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए, मिनी बाइपास पर वंश अस्पताल से गौशाला रोड तक गली निर्माण के लिए 6 लाख रुपए, अजीत के घर से पोखर के घर तक रास्ते का निर्माण वार्ड 6 हंस नगर बाला जी नगर एक्सटेंशन का रास्ता के लिए 10 लाख रुपए , वार्ड नंबर 7 में चांद नगर रोड से विनय शर्मा के घर तक रास्ते के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, मिनी बाइपास पर अभिषेक की दुकान से दौलत राम सैनी के घर तक रास्ता निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, सैदपुर रास्ते पर राठी बर्फ फैक्ट्री से महेंद्र ठेकेदार के मकान तक रास्ता निर्माण के लिए 5 लाख रुपए तथा वार्ड नौ स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय फर्रुखनगर में तीन कमरों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए के विकास को गति देने का कार्य किया है। उपरोक्त सभी गलियों का शिघ्र निर्माण कार्य शुरु कराए जांएगे।