अल्टीमेटम के बाद आख़िरकार किसानों ने रेवाड़ी मसानी बैराज के समीप खाली की सड़क !

रेवाड़ी : यहाँ के मसानी बैराज के पास एक महीने से सड़क पर बैठे किसान उठ गए है | डीसी यशेन्द्र सिंह, आईजी विकास अरोड़ा, एसपी अभिषेक जोरवाल की सूझबूझ व एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव,डीएसपी अमित भाटिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप देशवाल ने किसानों से बातचीत की जिसके बाद मसानी बैराज ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है |
यहाँ बता दें कि आज सुबह ही दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल के निकट धरना दे रहे आंदोलनकारी किसानों से आसपास के गांवों के प्रतिनिधियों ने खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। दूसरी ओर हाईवे पर शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन ने जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव का पुतला जलाकर लाल किला पर हुई घटना का विरोध दर्ज कराया था जिसके बाद प्रशासन ने पहल की और अब एक माह से बंद मार्ग खुल गया है। ग्रामीणों के अल्टीमेटम का असर हुआ और आंदोलनकारी किसान मसानी बैराज खाली कर निकले जिसके बाद दिल्ली जयपुर हाईवे पर सफर शुरू हो गया है | आसपास के ग्रामीणों व जिला वासियों को चैन की सांस मिली है और ये सब दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ग्रामीणों में आंदोलनकारियों के खिलाफ आक्रोश पनपने के बाद ही संभव हो सका |