गणतंत्र दिवस पर 12 पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को किया गया सम्मानित !

गुरुग्राम : जिला में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस का पावन दिवस ताऊ देवीलाल स्टेडियम के परिसर में बड़े ही हर्ष, उल्हास व धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतन्त्र दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज के सम्मान में परेङ मार्च करते हुए सलामी दी गई। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली परेड़ की टुकड़ियों में से गुरुग्राम पुलिस की टुकड़ी को प्रथम स्थान पर रही।
गणतंत्र दिवस के इस पावन उत्सव पर मुख्य अतिथि कंवर पाल, शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा अपनी ड्यूटी को सच्ची, निष्ठा, लग्न व समर्पण के साथ करने वाले व विभिन्न क्षेत्रों जैसे अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, तत्परता के साथ पुलिस कार्यवाही करने व पूर्ण समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों SI रविन्द्र मानेसर, ASI रविशंकर प्रभारी कोविड सैल दक्षिण, गुरुग्राम,

ASI अमीलाल अपराध शाखा सैक्टर-39, SI राजेश प्रभारी कोविड सैल, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम, ASI सतेन्द्र थाना सैक्टर-7 आई.एम.टी. मानेसर, महिला सिपाही सुमन, मुख्य सिपाही दीपक, ASI ओमप्रकाश, महिला मुख्य सिपाही रीना रानी, ASI प्रदीप नं. 275/गुरुग्राम, ASI ललित कुमार प्रभारी साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम को सम्मानित किया।
इस अवसर पर के.के.राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा उक्त सम्मानित किए गए सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है व भविष्य में उनसे अपनी ड्यूटी और अधिक प्रोत्साहित होकर ईमानदारी, सच्ची निष्ठा, मेहनत व लग्न से करने की भी कामना की है।