खेड़की दौला टोल हटाने के लिए डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन !

-यशीश यादव अध्यक्ष, द्वारका एक्सप्रेस वे वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
गुरुग्राम : नए गुरुग्राम के निवासियों ने यशीश यादव अध्यक्ष द्वारका एक्सप्रेस वे वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर खेड़की दौला टोल हटाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपा ओर अपनी विभिन्न मांगो से अवगत कराया!
मांगपत्र के अनुसार नय गुरुग्राम मे रहने वाले हज़ारों लोग रोज़ाना काम पर जाने वाले खेड़की दौला टोल पार करते है ओर फँसते है जिससे समय और तेल की बर्बादी होती है जाम लगने के कारण जेब पर खर्च पड़ता है और प्रदूषण भी झेलना पड़ता है | शहर के बीचों बीच ये टोल पिछले पाँच-छह साल से सरदर्द बना हुआ है अब नया गुरुग्राम – नगर निगम बन गया है और गुरुग्राम भी नगर निगम है ओर नगर निगम में टोल नहीं होना चाहिए इसलिए इसे जल्द हटाया जाना आवश्यक है |
प्रतिनिधिमंडल ने श्री चौटाला को बताया कि टोल हटाने बाबत धरना प्रदर्शन और यहाँ तक की चार दिन की भूख हड़ताल भी कर चुके है ओर पिछले तीन चार सालों से टोल हटाने के लिए शांति पूर्वक संघर्ष कर रहे है|
द्वारका एक्सप्रेस वे वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यशीश यादव ने बताया “हमने जनवरी 2018 से इसे हटाने के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था तब भी हमें अगली तारीख ही मिली फिर जनवरी 2019 मे हमने चार दिन की भूख हड़ताल की तब माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने एक दीवार तोड़कर हमें वैकल्पिक रास्ता दिया मगर पंद्रह दिन के बाद दिल्ली हाई कोर्ट स्टे के कारण टोल कंपनी नै रेलिंग लगा कर वैकल्पिक रास्ता बंद कर दिया जबकि टोल के हटने से यहाँ के लोगो को प्रदूषण और जाम से राहत मिलेगी | 2019 के बाद भी हम समय समय पर शांति पूर्वक पर्दर्शन करते रहे है मगर हमारी कही भी सुनवाई नही हुई | ऐसे में आप से आग्रह है कि जब तक टोल हटाने की प्रक्रिया पूरी हो कम से कम एचआर 26 नंबर की गाड़ी का टोल माफ हो|”
मुख्य मांग : –
-खेड़की दौला टोल हटाया जाय, जब तक टोल न हटे इन तीन मांगो पर तत्काल राहत दे
1. एचआर 26 गाडी का टोल माफ हो
2. आसपास बसी सोसाइटी का टोल माफ हो
3. जो राजस्व रास्ता बंद हुआ था उसे खोला जाए