सरपंच हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार !

गुरुग्राम : यहाँ के गांव अलीपुर की सरपंच ममता डागर के पति मनोज डागर की हत्या मामले में दो अन्य आरोपितों को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-17 टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान फरीदाबाद जिले की इदगाह कालोनी निवासी शाहिद अली (फरीदाबाद के सेक्टर-तीन से गिरफ्तार किया गया) एवं गांव घरोड़ा निवासी शहजाद उर्फ मोनू के रूप में की गई।
हत्या में प्रयोग की गई कार (अल्टो) को शाहिद अली ने अपने गोदाम पर कटवा कर कबाड़ में बेचने की वारदात को अंजाम दिया था। शहजाद ने आरोपित भारत, मोहित एवं पुनीत को वारदात के बाद पनाह दी थी। इधर, मामले में 15 जनवरी की रात गिरफ्तार किए गए आरोपित भारत, मोहित एवं पुनीत को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।
रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर तीन कट्टा, एक पिस्टल, चार कारतूस, एक मोबाइल, एक वाइफाइ डोंगर एवं एक बाइक बरामद की गई है। मामले में सबसे पहले पुष्कर, महेश, अंकित, मुकेश को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से कुल मिलाकर सात पिस्टल, सात देशी कट्टा, 39 कारतूस, दो मोबाइल, एक वाइफाइ की बरामदगी की जा चुकी है।