सरकारी योजनाओं की कार्यशाला में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया : सतीश खोला

रेवाड़ी : भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक रेवाड़ी पर हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही 15 सरकारी योजनाओं जैसे लाडली योजना ,निराश्रित महिला, निराश्रित बच्चों , गरीब परिवारों के बच्चों की स्कॉलरशिप योजना, सुकन्या योजना, पशुधन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना ,बीपीएल कार्ड योजना, केसीसी योजना ,फैमिली आईडी योजना,श्रमिकों की सभी योजनाएं व  गरीब ओर मध्यम वर्ग के लिए चलाई जा रही अन्य सभी योजनाएं की कार्यशाला लगाई|
कार्यशाला में बेबी तिवारी कृष्णा नगर, दिव्या संघी का बास, पूजा संघी का बास, चंचल हंस नगर, मनोज हंस नगर, दर्शना आजाद चौक, संतरा नई आबादी, रोशनी शिव कॉलोनी, तनु निखरी, सविता निखरी, रमेश तितरपुर, सुरेश तितरपुर, भतेरी मुक्तिवाड़ा, पुष्पा मुक्तिवाड़ा, राजवीर धारूहेड़ा, रेखा मालाखेड़ा, निर्मला चंदावास, कमला आदर्श नगर, गीता लिसाना, निर्मला धारूहेड़ा, नरेश आदर्श नगर, पृथ्वीराज घासेड़ा, अभय सिंह खरखड़ा, राजबाला आदर्श नगर, सीमा किशनगढ़, जसवंत किशनगढ़, शांति विकास नगर, मोहित बालियर खुर्द, कपिल तेजपुरा, राजेंद्र गोकलगढ़, रामनिवास किशनगढ़, काजल रामपुरा, गुड्डू नई बस्ती, वेद प्रकाश राजपुरा, कैलाश सैनी हंस नगर, सरोज कृष्णा नगर, मंजू सुभाष बस्ती, नीतू सुभाष बस्ती, रमन देवी रामपुरा, शकुंतला रामपुरा, प्रदीप कुमार कृष्णा नगर ने भाग लिया ।