इंडिगो एयरलाइंस के कैप्टन अनमोल वर्मा की सड़क हादसे में मौत !
गुरुग्राम: इंडिगो एयरलाइंस के कैप्टन अनमोल वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। सेक्टर-114 इलाके में एक ट्रक ने उनकी कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए, उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह सेक्टर-109 में परिवार सहित रहते थे।