सुरक्षित है कोविड-19 का टीका, आमजन अफवाहों से बचे : डॉ राजेश यादव

फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा) : बादशाहपुर के विधायक एवं चेयरमैन कृषि उद्योग निगम हरियाणा राकेश दौलताबाद ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय पांचावाली दौलताबाद में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर राकेश दौलताबाद ने कहा कि वह स्वयं एवं हरियाणा सरकार आमजन की स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रतिबंध है। आगामी चरणों में कोविड-19 का टीका आम जन को मुक्त लगाया जाएगा।
डॉ राजेश यादव चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलताबाद एवं प्रवर चिकित्सा अधिकारी फरुखनगर ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण मे प्रथम दिन 97 लाभार्थी जिनमें डॉक्टर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल है टीका लगाया जाना था। प्रथम दिन उपस्थित 79 लाभार्थियों को कॉविड 19 कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया है व दूसरा टीका इनको 1 माह बाद लगाया जाएगा। टीकाकरण के बाद किसी भी लाभार्थी मे टीके का प्रतिकूल असर या दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला। यह टीका सुरक्षित है। आमजन अफवाहों से बचें। इस अवसर पर डॉ किरणमीत, डॉ रुपाली, डॉक्टर साक्षी, अजय दौलताबाद के अलावा खंड शिक्षक के साथ-साथ आमजन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे|