जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरू !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर खंड को उप मंडल का दर्जा दिलाने की मुहिम को परिणाम तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग एकजुट होने लगे है। गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान जोर पर शुरु हो गया है। जल्द ही क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखेंगे। अगर सरकार ने क्षेवासियों की मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो विशेष आंदौलन चलाया जा सकता है।
अधिवक्ता मनोज यादव, राजेंद्र सैनी, सरपंच ललीत यादव ताजनगर , समाजसेवी हरीश यादव ताजनगर, प्रदीप यादव , भूपेंद्र शर्मा फाजिलपुर आदि का कहना है कि कहने को तो फर्रुखनगर साईबर सिटी जिला गुरुग्राम का हिस्सा है लेकिन विकास ही नहीं हर क्षेत्र में इसकी उपेक्षा की जा रही है। फर्रुखनगर मुगल काल से ही शहर का दर्जा रखता आ रहा है, जब गुरुग्राम को गांव का दर्जा हुआ करता था। दिल्ली के बाद अगर एनसीआर में कोई शहर था तो वह फर्रुखनगर ही था।
क्षेत्र के रणबाकुरों ने देश को आजाद कराने में कुरबानी दी। राजनीतिक उपेक्षा का दंश इलाके लम्बे समय से झेलता आ रहा है। लेकिन अब इलाके के लोग अपने खोये हुए सम्मान को पाने के लिए एकजूट हो गए है। फर्रुखनगर खंड दो विधानसभाओं पटौदी, बादशाहपुर का हिस्सा है। दोनों ही विधायक सरकार में शामिल है। वहीं लोक सभा सांसद भी बीजेपी का है फिर भी उन्हे उपेक्षा का दंश क्यों झेलना पड़ा है। सरकार से इलाके के लोग अपना हक मांग रहे है। उप मंडल इलाके की मांग नहीं बल्कि जरुत बन गई है।