आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी बनवाये स्वास्थ्य कार्डः राकेश दौलताबाद
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : बादशाहपुर के विधायक एवं कृषि उधोग निगम के चैयरमैन राकेश दौलताबाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सरकार गरीब, वचित, पिछड़े वर्ग व आम लोगो के स्वास्थ्य के प्रति सजग है व लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना की शुरूवात की गई है जिसमे 10,74 करोड़ गरीब परिवार व देश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को प्रतिवर्ष/प्रति परिवार/5 लाख तक का मुफत ईलाज मुहैया करवाया जा रहा है । इसमे पात्र लाभार्थी सरकारी या प्राईवेट हस्पतालो मे अपना मुफत ईलाज करवा सकते है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र मे जिस भी पात्र लाभार्थी के अभी तक आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बने है या जिनके कार्डो मे त्रुटियां है वो अपने सरपचं/पार्षद, आशा, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से सरकारी हस्पताल सैक्टर-10 गुरुग्राम, नागरिक हस्पताल पटौदी, एस जी टी हस्पताल चन्दु या नजदीक के किसी भी कॉमन सर्विस सैन्टर से कार्ड बनवा सकते है व सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले 5 लाख तक के मुफत ईलाज का फायदा उठा सकते है ।
इस अवसर पर मौजुद डा0 राजेश यादव प्रवर चिकित्सा अधिकारी सी एच फरूखनगर ने बताया की यह कार्ड बन जाने पर मरीज को 1350 तरह के मैडिकल पैकेज की सुविधा उपलब्ध है जो गुरूगाम के 25 सरकारी व प्राईवेट हस्पतालो मे उपलब्ध है । हरियाणा मे इस तरह के 530 हस्पतालो को मान्यता दी गई है। साथ में ही यह कार्ड पुरे भारतवर्ष मे ईलाज के लिये मान्य होगा। डा0 राजेश यादव ने बताया की गम्भीर बिमारियो के मंहगे ईलाज के कारण देश की लगभग 6 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे
चली जाती है । इसलिये पात्र लाभार्थी अपना कार्ड तुरतं बनवाये व सरकार द्वारा चलाई जा रही जन
कल्याणकारी योजना का लाभ उठाये । इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।