जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : गांवों में बैठकों का दौर शुरु !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर को उपमंडल का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के गांव-गांव मे ग्रामीणों में जोश उत्पन हो रहा है। गांवों में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। बैठकों में सामाजिक कार्यकर्ताओं की खासी उपस्थिति दर्ज की जा रही है। लोगों का कहना है कि फरुर्खनगर ब्लॉक को उप मंडल देने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह इलाके की जनता की आवाज है। अगर सरकार द्वारा उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर सरकार को जगाने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो इलाके के लोग धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य हो सकते है।
हेमंत यादव ताजनगर, हरीश यादव ताजनगर, पूर्व हेड मास्टर राव राम किशन, चौधरी राजेंद्र सिंह, शिवताज प्रजापति , बलबीर सिंह आदि ने कहा कि फर्रुखनगर ब्लॉक में करीब दो लाख से ज्यादा आबादी है। इनेलो सरकार में फर्रुखनगर को उप तहसील और हुडडा सरकार में तहसील का दर्जा मिला था। लेकिन बीजेपी की सरकार बने करीब 6 वर्ष बीत चुके है। लेकिन मनोहर सरकार द्वारा फर्रुखनगर को कोई दर्जा देने की बजाये उपेक्षा की जा रही है। जबकि फर्रुखनगर ब्लॉक की 53 ग्राम पंचायतों दो विधानसभाओं में बटी हुई है। इलाके के दो दो विधायक होने तथा बीजेपी से ही सांसद होने के बावजूद फर्रुखनगर ब्लॉक की और देखना तो दूर गांवों को उप मंडल , तहसील का दर्जा देकर फर्रुखनगर ब्लॉक की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के वजूद की लडाई के लिए पूरा इलाका एकजुट है। अगर फर्रुखनगर ब्लॉक को उप मंडल का दर्जा दिया जाता है तो उन्होंने लम्बा सफर तय करके अधिकारियों की बांट नहीं देखनी पडेगी और चंद दूरी पर ही उप मंडल सम्बधित कायर् आसानी से एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। सरकार ,प्रशासन फर्रुखनगर ब्लॉक के लोगों की इस मुख्य मांग को कतई हलके में न ले।