तीसरी बार सेक्टर 47 आरडब्लूए प्रेजिडेंट बने सुनील यादव
गुरुग्राम : साइबर सिटी के सेक्टर 47 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए ) के हाल ही में संपन्न हुए एसोसिएशन पदाधिकारियों के चुनाव में प्रेजिडेंट पद के लिए जीत का सेहरा सुनील यादव के सिर बंधा| सुनील यादव तीसरी बार प्रेजिडेंट बने है | श्री यादव ने अपनी इस जीत के लिए सेक्टर वासी और अपने शुभचिंतको का आभार जताया है |
चुनाव में दलीप सिंह टोकस को वाईस प्रेजिडेंट, जसवंत सिंह को जनरल सेक्रेटरी, अनिल मदान, रविंदर शर्मा व् श्रीमती ओमी देवी राणा को जॉइंट सेक्रेटरी तथा राजकुमर यादव को खजांची चुना गया है| चुनाव में टोटल पोल हुई 270 वोटों में से 140 वोट लेकर सुनील यादव विजयी रहे तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वीरेंद्र त्यागी को करारी शिकस्त दी | अन्य विजेताओं ने भी 140 से अधिक वोट प्राप्त कर अपने विपक्षी उम्मीदवारों को हराया|
अपनी जीत का श्रेय सेक्टर वासियों को देते हुए नवनियुक्त प्रेजिडेंट सुनील यादव ने कहा कि सेक्टर के लोगों ने उनपर जो विश्वास जताया है वे उस पर सौ फीसदी खरे उतरेंगे | श्री यादव के करीबी मित्र दिनेश कुमार, विकास यादव व् रामोतार खोश्या ने कहा कि उन्हें पहले से ही इस बात का भरोसा था कि जीत सुनील यादव की ही होगी | ये उनके द्वारा किये गए पिछले कार्यों का परिणाम है कि उन्हें लोगों ने तीसरी बार जीत का तौहफा दिया है|