राजनीतिक अखाड़े में उतरे भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा “पहलवान” का जगह-जगह स्वागत

गुरुग्राम (सुधीर वशिष्ठ) : गुड़गांव विधानसभा से राजनीतिक अखाड़े में उतरे भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान ने विधानसभा के भूतेश्वर मंदिर, मियांवाली कालोनी, कुतुब प्लाजा मार्किट, पटेल नगर एवं अपना एन्कलेव लक्ष्मण विहार क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान इलाके की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन देते हुए कहीं ढोल-नगाड़े, कहीं फूलमालाओं तो कहीं शाल और पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कहा कि मुकेश शर्मा इकलौता ऐसा इंसान है जो अपने काम के लिए जाना जाता है। ऐसे कर्मठ, ईमानदार और श्याम भगत मुकेश शर्मा पहलवान को गुड़गांव की जनता रिकॉर्ड मतों से जिताकर नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ और मजबूत करेगी।
चुनावी जनसंपर्क के दौरान मुकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प भारत को विकसित करना है जबकि विपक्षी दलों का संकल्प अपने-अपने परिवार को विकसित करना है। विपक्षी दलों के लिए उनका परिवार ही उनके लिए पूरा भारत है जबकि हम “वसुधैव कुटुम्बकम” यानि पूरे विश्व को ही अपना कुटुम्ब मानते हैं। विपक्षी दल भारत और भारत की शिक्षा, संस्कृति व संपत्ति पर गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल बनाए रखना आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है। उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष चल रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार गुड़गांव की जनता देशविरोधी ताकतों की अमावस्या मना देगी। अपने कार्यों और वादों को गिनाते हुए मुकेश शर्मा ने जनता से आगामी 5 अक्टूबर को अपना कीमती वोट भाजपा के चुनाव चिन्ह “कमल का फूल” पर देने की अपील की।