सत्य और सत्ता की लड़ाई में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी जनताः मुकेश शर्मा “पहलवान”
गुरुग्राम (सुधीर वशिष्ठ) : चुनावी सरगर्मियों के चलते नेताओं के भाषणों में अब आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं। गुड़गांव विधानसभा, जो कि दक्षिणी हरियाणा की सबसे अहम सीट मानी जा रही है, में एक तरफ जहां भाजपा के टिकट पर मुकेश शर्मा “पहलवान” हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से मोहित ग्रोवर मैदान में हैं। इसके अलावा राजनैतिक पार्टियों से टिकट न मिल पाने के कारण कई नाराज उम्मीदवार भी निर्दलीय ही चुनाव में कूद पड़े हैं। इस सीट के सबसे प्रबल दावेदार और जनलोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा “पहलवान” जहां अपने जनसेवा कार्यों, समर्पण और मजबूत संगठन के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अंदर चल रही रस्सा-कस्सी की शिकार कांग्रेस अपने ही नेताओं के आपसी मतभेद नहीं सुलझा पा रही है।
समाज की दिशा और दशा को बदलने के लिए मुकेश शर्मा “पहलवान” जैसे नेताओं की जरूरतः श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर से आशीर्वाद लेकर निकले गुड़गांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा “पहलवान” ने कहा कि यह धर्म-अधर्म के साथ-साथ सत्ता और सत्य की लड़ाई है। एक तरफ जहां देशभक्त और समाज के लिए सकारात्मक रूप से समर्पित कार्यकर्ता चुनाव में हैं, वहीं दूसरी तरफ विदेशों से संचालित देशविरोधी ताकतें भी चुनाव लड़ रही हैं। अभी हाल ही में हथीन, थानेसर और पलवल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ फरीदाबाद की एन.आई.टी. विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जनसभा में कहा है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है, तो सरकारी नौकरियां मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि पर्ची-खर्ची के आधार पर दी जाएंगी। जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस आज भी देशविरोधी ताकतों के साथ है।
मुकेश शर्मा “पहलवान” ने कहा कि पूर्व की सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही, जिसके कारण उनके मुख्यमंत्री तक जेल में गए और आज हाशिये पर हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा केंद्र के साथ-साथ अब प्रदेश में भी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। हम गुड़गांव की सीट पर पूरे हरियाणा में इतिहास रचने जा रहे हैं, हम पूरे हरियाणा में सर्वाधिक वोटों से जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।