भारत का सिरमौर है तिरंगा: अमित स्वामी

रेवाड़ी : आज 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय धोलियां कुआं चैक नजदीक जीवली बाजार पर तिरंगा ध्वजारोहरण आयोजन समिति के अध्यक्ष्ज्ञ मोहन लाल गुप्ता व सचिव -रु39ययाम लाल सोनी द्वारा ध्वजारोहरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियाई बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशान के महानिदेशक अमित स्वामी ने 30 फुट ऊँचे तिरंगे का ध्वजारोहरण किया।
इस अवसर पर अमित स्वामी ने तिरंगे को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए और कहा कि तिरंगा राष्ट्र का सिरमौर है जिसकी गरिमा और स्वाभिमान बनाये रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि आजादी देश के महापुरुषों और वीर अमर बलिदानियों के अथक प्रयासों से मिली है जिसके लिए राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने व युवाओं ने अमित स्वामी के साथ -शपथ ली कि देश के विकास, एकता, अखंडता व आपसी सौहार्द को बनाये रखेंगे व तिरंगे की शान कम नहीं होने देंगे और अपराध तथा र्दुव्यसनों से स्वयं भी दूर रहेंगे और भटके हुए नागरिकों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर तिरंगे को सलामी दी गई राष्ट्रगान के साथ मिठाइयां व फल वितरित करके ध्वजारोहरण कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस अवसर पर स्वर्णकार सभा के चौधरी नीरज सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए सभी को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के प्रधान सुरेश, निरंजन शर्मा, चंदन यादव, आटो मार्किट यूनियन के उपाध्यक्ष सोनू यादव, बारा पत्थर मंदिर के प्रधान हंस राज खंडूजा ने भी अपने सम्बोधन से सबको बधाई दी।
इस अवसर पर गोपाल डहीना वाले, प्रदीप गुप्ता, ज्ञान प्रसाद, प्रवीण अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, अरविंद शर्मा, सुरेश कुमार, रमेश चंद, राजेन्द्र मुदगिल, गौरव हरित, जतिन पूनिया, विकास, सेठी, जैकी, रवि सैनी, दलीप यादव, मोनू सैनी, प्रिंस, भारत कुमार, कुलदीप महावर, होशियार गूर्जर, अनिल गुप्ता, प्रका-रु39या चंद, सोनू गुप्ता, दीपक यादव आदि उपस्थित थे।