एच.एस.आई.आई.डी.सी. द्वारा बावल में उद्योगों के लिए निर्मित किया जाए कम्यूनिटी सेंटर : अमित स्वामी
रेवाड़ी : रेवाड़ी चैम्बर आफ कार्मस एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष एवं यंगमैन्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने एच.एस.आई.आई.डी.सी. (हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम) को पत्र लिखकर बावल में उद्योगो के लिए एक कम्यूनिटी सैंटर के निर्माण की मांग की है।
अमित स्वामी ने निगम के चेयरमैन वी.उमा-रु39यांकर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. यश गर्ग को पत्र लिखकर मांग की है कि बावल, धारूहेड़ा एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर औद्योगिक बैठकों, सेमिनार एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए एक कम्यूनिटी सैंटर की नितांत आवश्यकता है। फिलहाल कम्यूनिटी सैंटर के अभाव में विभिन्न उद्योगों एवं औद्योगिक संगठनों को विभिन्न होटलों व प्राईवेट स्थानों पर आयोजन करने पड़ते है हालांकि बावल सैक्टर-ं2 में औद्योगिक निगम द्वारा कम्यूनिटी सैंटर के निर्माण के लिए जगह निर्धारित की हुई है परन्तु कई वर्षों के बाद भी अभी तक इसका निर्माण शुर नहीं हो पाया है। कम्यूनिटी सैंटर के ना होने से स्थानीय उद्योगों एवं औद्योगिक संगठनो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अमित स्वामी ने पत्र में आग्रह किया कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मांग पर विचार करते हुए हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा बावल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कम्यूनिटी सैंटर का निर्माण कराया जाएगा जो औद्योगिक संगठन एवं विभिन्न उद्योगों के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध होगा।