गुरुग्राम में शिक्षाविद, पत्रकारों, छात्रों के बीच महर्षि नारद के जीवन पर हुआ चिंतन, मनन

-नारद जयंती पर हुई विचार गोष्ठी, पत्रकारों का सम्मान
-विश्व संवाद केंद्र और जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से किया गया आयोजन
गुरुग्राम : देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को विश्व संवाद केंद्र एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में विचार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संगोष्ठी का विषय-“वैश्विक मीडिया में भारत” रहा, जिस पर अतिथियों, विशेषज्ञों ने खुलकर अपनी बात रखी। यहां पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों पर भी बात हुई। पत्रकारिता के सिद्धांतों पर भी चर्चा हुई। साथ ही पत्रकारिता के विद्यार्थियों की जिज्ञासा से भरे प्रश्नो के भी उचित जवाब दिए गए। डॉ रमा सहित वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य ने भी छात्रों के सवालों के जवाब दिए |
विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गुरुग्राम की ओर से ये साँझा कार्यक्रम सेक्टर-14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने की। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं पत्रकार प्रो. (डा.) रमा मौजूद रहीं वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता डा. रमा ने कहा कि हमारे देश में नारद ही नहीं, इतिहास के साथ भी अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पत्रकारिता को मिशन माना जाता था। कहा जाता था कि जिसे कुछ नहीं चाहिए, वो पत्रकारिता में आए। स्वाधीनता आंदोलन इस बात का गवाह है कि पत्रकारों ने किस तरह से काम किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जब तक मिशन रही, तब तक लोगों का विश्वास रहा। पत्रकारिता समाज का दर्पण है। पत्रकार समाज के सामने उस दर्पण को परोसता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में पारदर्शिता ऐसी ना हो कि समाज, राष्ट्र का अहित हो। पत्रकारिता सबसे पहला स्तंभ है, जब यह मजबूत होगा तो लोकतंत्र मजबूत होगा। यह कमजोर हुआ तो राष्ट्र कमजोर होगा। डा. रमा ने कहा कि तकनीक के इस दौर में आज हर व्यक्ति पत्रकार है। वह सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है। ऐसे में हमें यह ख्याल रखना चाहिए हमें अच्छी चीजों को ही सांझा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की विश्व मीडिया में धूम है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया गया। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने आपदा में अवसर तलाशे। भारत ने दूसरे देशों को मदद की। डा. रमा ने कहा कि हम गीता के ज्ञान के देश के लोग हैं। हमें प्रेस की आजादी पर सोचना होगा। प्रेस की आजादी पर अंकुश नहीं लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार, शिक्षक जगत के लोग देश को विश्व गुरू बनाएंगे। ऐसे में राजनीतिक लोगों को भी इस पर सोचना होगा।
अपने संबोधन में कार्यक्रम अध्यक्ष डा. अशोक दिवाकर ने कहा कि महर्षि नारद जैसे बुद्धिमान बहुत कम हुए है। वे हर लोक में विचरण कर सकते थे। उनके जैसी तकनीक आज हमारे पास नहीं है। वो छंद शास्त्र के बड़े विद्वान थे। संवाद की उनकी शैली अदभुद थी। यह दुख की बात है कि हमारे ऋषि-मुनियों को बदनाम किया गया। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि महर्षि नारद जी के विचारों, उनके जीवन चरित्र का सही चित्रण करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र बचाने का पहला स्तंभ है। डा. दिवाकर ने शिक्षण संस्थानों को लेकर भी विचार रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि महर्षि नारद जी पर सिर्फ ऐसे सदन में ही चर्चा ना हो, इसके बाहर भी यह चर्चा का विषय होना चाहिए।
मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी ने कहा कि महर्षि नारद जी सूचनाओं का संप्रेषण करते थे, जबकि हमारे समाज में उन्हें नकारात्मक तौर पर लिया गया। हमारे हास्य व्यंगय में नारद जी को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि नारद जी ना होते तो त्रेता युग ना होता। भगवान राम के आने का कारण भी नारद जी रहे। फिर श्रीराम ने 14 साल तक वनों मे पर्यावरण को संतुलित किया। वनवासियों को गले लगाया, जात-पात को खत्म किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता टीआरपी के लिए नहीं होनी चाहिए। पत्रकारिता का एक उद्देश्य होना चाहिए। राष्ट्र के प्रति भाव होना चाहिए। पारदर्शिता की पत्रकारिता होनी चाहिए। पत्रकार की लेखनी में देश, समाज का हित होना चाहिए।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गुरुग्राम के अध्यक्ष संजय यादव ने सभी को नारद जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी का एकमात्र प्रयास रहना चाहिए कि हम अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज का हित करते रहें। समाज को पत्रकारिता का लाभ हो। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि हमने नारद जी का सिर्फ नारायण-नारायण सुना है। उससे आगे हम शायद कुछ नहीं जानते। हमें नारद जी के बारे में हकीकत पढऩे और पढ़ाने की जरूरत है, तभी भ्रांतियां दूर होंगी। हमें उनके जीवन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। श्री यादव ने यह भी कहा कि अगले वर्ष नारद जयंती का कार्यक्रम और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के प्राध्यापक राकेश योगी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। इस अवसर गुरुग्राम के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। विश्व संवाद केंद्र के हरीश कुमार ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर आरएसएस के महानगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर,विभाग कार्यवाह हरीश कुमार, विभाग प्रचार प्रमुखअनिल कश्यप, समाज सेवी विजय मित्तल, हरियाणा पी डब्लू डी मैकेनिकल यूनियन के प्रांतीय सन्युक्त मंत्री रमेश दहिया, वरिष्ठ पत्रकार अशोक चौहान, अनिल आर्य, प्रदीप नरूला, संजीव आहूजा आदि सहित पचास से अधिक पत्रकार, कॉलेज के विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।