बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों को स्कूलों की बड़ी कक्षाओं में किया जाए शामिल : अमित स्वामी

रेवाड़ी : वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज एवं एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने देश के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर मांग की है कि बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों को स्कूलों की वरिष्ठ कक्षाओं ;दसवीं से बारहवींद्ध के छात्र.छात्राओं के लिए शुरू किया जाए। जिससे वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र.छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा एवं साथ ही वो र्दुव्यसनों से दूर रहेंगे। अमित स्वामी ने लिखा कि बहुत से देशों में इस खेल को वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र.छात्राओं के लिए पहले ही शुरू किया जा चुका है एवं उनकी नियमित प्रतियोगिताएं होती हैं। वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र.छात्राओं की इस खेल के प्रति उनकी जागरूकता बढेगी तथा जंकफूड, पिज्जा, बर्गर कोल्ड ड्रिंक्स आदि से दूर रहेंगे एवं पौष्टिक आहार का सेवन करेंगे और स्वस्थ रहेंगे। नियमित व्यायाम से उनकी दिनचर्या अनुशासनात्मक बनेगी एवं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।