वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा को किया सम्मानित !

गुरुग्राम : उपमंडल पटौदी के राजकीय संस्कृति माडल सी० से० स्कूल प्रांगण में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि एसडीएम पटौदी (ना) प्रदीप कुमार व एसीपी पटौदी वीरसिंह ने उपमंडल स्त्र पर समाजिक कार्य क्षेत्र व पत्रकारिता जगत में उत्तकृष्ट कार्य करने पर फर्रूखनगर के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । इलाके में हर्ष की लहर दौड गई ।