परीक्षा पे चर्चा 2022 में किया ऑनलाइन आवेदन
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर गुरुग्राम के 49 बच्चों ने माननीय प्रधानमंत्री के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 में ऑनलाइन आवेदन किया और इसका प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया | यह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए इस विशिष्ट कार्यक्रम का पांँचवा वर्ष है |इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के मानसिक दबाव से मुक्त करना ,उन्हें राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराना तथा विद्यार्थियों व अध्यापकों की सृजनशीलता और नवाचार का प्रयोग करना है | इसी के साथ विद्यार्थी,अध्यापक और अभिभावक इन तीनों से परीक्षा संबंधी व राष्ट्र के विभिन्न मुद्दों पर विचार सांँझा करना है | प्रधानमंत्री जी की इस पहल पर प्राचार्य जितेंद्र यादव ने लॉकडाउन की अवधि में भी विशेष रूचि दिखाई और अपने विद्यालय के अध्यापकों को प्रोत्साहित किया तथा उनका समुचित मार्गदर्शन करके उन्हें अपनी-अपनी कक्षा के विद्यार्थियों का नामांकन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में करवाने की जिम्मेवारी सौंपी |जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप विद्यालय के 49 बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपना नामांकन कराया | इस बार बच्चों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विषय दिए गए- एग्जाम स्ट्रेस मैनेजमेंट सट्रैटेटीज़ ड्यूरिंग कोविड-19, इंडिया इज इंक्रेडिबल ट्रैवल एंड एक्सप्लोर (आजादी का अमृत महोत्सव),सेल्फ रिलायंट स्कूल फॉर सेल्फ रिलायंट इंडिया,क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया,डिजिटल कोलैबोरेशन इन क्लासरूम्स, एनवायरमेंटल कंजर्वेशन एंड क्लाइमेट चेंज रेसिलियंस | प्राचार्य जितेंद्र यादव ने अपने अध्यापकों को सफल नामांकन कार्य की बधाई देते हुए उन 49 बच्चों को जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कराया उन्हें अपने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर आज प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करके विशेष रुप से प्रोत्साहित किया | इन बच्चों में बारहवीं कक्षा से गौरव,विकास,दिवांक और रोहित,11वीं कक्षा से दीप्ति,खुशी,महिमा,चेतन, मुकेश,नंदलाल,मनीष,ज्योति रेनू,रिया,राहुल भाटिया,लोकेश,जतिन कुमार,नीरू,करण,साक्षी,रितु,मयंक यादव,मधु,कोमल,नेहा,तनु, गौरव सैनी,वैभव,आयुष शर्मा,योगेश कुमार,नितिन नेगी,कार्तिक,तुषार,सचिन,
विनय,मिंटू,दीपक कुमार,यश,सन्नी,हिमांशु और दीपांशु दसवीं कक्षा से कार्तिक,हर्ष और नितिन तथा नवीं कक्षा से प्रिया,साहिल,राहुल और हेमा थे | प्राचार्य जितेंद्र यादव ने इन सभी बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए कार्यक्रम में नामांकन कराने की विशेष रूप से बधाई दी और परीक्षा पर चर्चा में चयनित होने के लिए भी अग्रिम शुभकामनाएं दी |उन्होंने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर विद्यार्थियों को अपने अंदर की प्रतिभा, अपने अंदर के विचारों के आदान-प्रदान और अपनी सृजनात्मकता और विशिष्ट सोच से अपने साथ-साथ समस्त समाज और राष्ट्र को लाभान्वित करने का मौका प्राप्त होता है | ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी होने पर बच्चों को स्वयं भी एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जो उनके अग्रिम भविष्य को एक विशिष्ट और नया रूप प्रदान करती है |