हर्षोल्लास से मनाया 73वें गणतंत्र दिवस समारोह व विद्यालय का वार्षिकोत्सव !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर (गुरुग्राम) में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह व विद्यालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन पूरी उमंग,तरंग व हर्षोल्लास के साथ किया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सुमन यादव चेयरपर्सन नगरपालिका फरुखनगर,विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र राघव मैनेजर मैकअस आटोमोटिव इंडस्ट्री फरीदाबाद,अति विशिष्ट अतिथि संदीप यादव, एस.जी.एस इंडिया लिमिटेड से दीप ज्योति,मनोज सहगल,समाजसेवी ओमपाल यादव,करण सिंह यादव(एस.एम.सी प्रधान) के साथ मिलकर प्राचार्य जितेंद्र यादव ने किया।प्राचार्य जितेंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत करने के उपरांत एस.एम.सी की आम सभा के अंतर्गत विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों,प्राचार्य द्वारा किए जा रहे कार्यों,सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं,सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं और वजीफाें से सभी को अवगत कराया।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में विभिन्न खेलों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में खंड,जिला,मंडल व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को अतिथिगण के साथ मिलकर प्राचार्य जितेंद्र यादव व स्टाफ सदस्यों ने ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया |कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,सूर्य नमस्कार,योगासन,मार्च पास्ट,देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और रागिनी की बेहतरीन प्रस्तुति दी।प्राचार्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में गणमान्य लोगों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उत्साहवर्धन किया और प्राचार्य ने सभी अभिभावकों और कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को आश्वासन दिलाया कि उनके निर्देशन और मार्गदर्शन में विद्यालय की समस्त टीम इस विद्यालय को राज्य के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का 100% प्रयास करेगी।इस अवसर पर विद्यालय में विशिष्ट सेवाओं के माध्यम से विद्यालय को उन्नति के चरम शिखर पर ले जाने वाले अध्यापक /अध्यापिकाओं व सुख सहायक स्टाफ को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मनीष सैदपुर,ललित गाड़ोली,नरेश कुमार, संजय यादव,ओम प्रकाश सैनी और शिवदयाल सैनी की विशेष गरिमामय उपस्थिति रही।मैकअस आटोमोटिव कंपनी के मालिक अनुज मेहता और जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार के निर्देशन से मैनेजर सुरेंद्र राघव ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप ₹11000 भेंट किए। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय में एस.जी.एस.इडिंया द्वारा स्थापित आर.ओ.प्लांट का उद्घाटन और नगरपालिका द्वारा किए जा रहे पुस्तकालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।अंत में सभी को गणतंत्र दिवस समारोह का प्रसाद वितरित किया गया।