फर्रुखनगर में निकली भव्य रथ शोभा यात्रा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : परिवर्तिनी एकादशी ,वामन एकादशी के पावन पर्व पर हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर में वामन भगवान ठाकुर जी महाराज की भव्य रथ शोभा यात्रा विश्वव्यापी महामारी कोरोना का ध्यान रखते हुए बैंड बाजे के साथ निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारम्भ अगवाल सभा के अध्यक्ष अमर नाथ गोयल ने ठाकुर जी महारज के रथ के समक्ष नारियल तोड कर व मंगल आरती उतार कर किया। रथ शोभा यात्रा फर्रुखनगर के लाला लेखराम मंदिर से चलकर , मुख्य बाजार, राजीव चौक, शीश महल मार्किट, जैन मंदिर, संत कबीर बस्ती धानक मोहल्ला, मोहल्ला इंद्रप्रस्थ आदि स्थानों से होते हुए सब्जी मंडी परिसर में पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वामन भगवान के गगन भेदी नारे लगाए और पुष्प, फल, मिष्टान आदि चढ़ा कर भगवान का अर्शिवाद लिया । जगह जगह पर छबील व भंडारे, फल वितरण का आयोजन किया गया।
इस मौके मंदिर के श्री महंत रमेश पुजारी ने बताया कि हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को वामन जयंती मनाई जाती है. इस साल परिवर्तिनी एकादशी गुरुवार को मनाई गई। हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. इतना ही नहीं, सभी व्रतों में ये  सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु निंद्रा मुद्रा में करवट लेते हैं, इसलिए इस एकादशी का नाम परिवर्तिनी एकादशी रखा गया है. इस दिन भगवान के वामन अवतार की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान के वामन अवतार और राजा बलि की कथा पढ़ने की मान्यता है. इसमें भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर दो पग में दो लोक नाप दिए थे। इस मौके पर पूर्व वाइस चेयरमैन बिरेंद्र गुप्ता , शिव शंकर अग्रवाल, दीपक गोयल, सुभाष तायल, कपिल तायल, उदय शर्मा, रमेश गर्ग, राजकुमार शर्मा, चेयरमैन कालू बंसल, सेठ नेमचंद, महेश गुप्ता, नंदलाल, कपिल शर्मा आदि मौजूद थे।