नाबालिग को छेड़ने पर जेल भेजा, जमानत पर आया तो लड़की के पिता को मार दी गोली !
-गांव दमदमा का मामला
सोहना (संजय राघव) : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार भले ही कितने ही सख्त कानून बना दें लेकिन आज भी बदमाशों में इन कानूनों की कोई दहशत नहीं है ..ऐसा ही मामला गांव दमदमा में देखने को मिला जहां पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने पर बदमाश को जेल भेजना पिता को भारी पड़ गया ।जब जमानत पर आए आरोपी युवक ने नाबालिग के पिता पर गोली चला दी गंभीर अवस्था में युवक जिंदगी में मौत की बीच झूल रहा है। मामला गांव दमदम में का है जहां पर पीड़ित युवक ने कुछ समय पहले आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत दो मामले सोहना थाने में दर्ज कराए थे जिनमें से एक मामले में आरोपी बरी हो चुका था वहीं दूसरे मामले में वह जेल काट रहा था । अभी जब वह जमानत पर बाहर आया तो उसने
नाबालिग से छेड़खानी करने व आरोपी को जेल भेजने का खामियाजा लड़की पिता को उठाना पड़ा जब आरोपी ने जमानत पर आने के बाद शुक्रवार की सुबह उसे गोली मार दी ।गंभीर अवस्था में पीड़ित को गुड़गांव में रेफर किया गया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करता था जिस पर उसके पिता ने उसे जेल भेज दिया। हालांकि इस मामले के बाद भारी पुलिस मौके पर तैनात है वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।गांव वालों ने सोहना पुलिस पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस समय रहते आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज आरोपी इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाता बताया जा रहा है कि इससे पहले भी परिजनों ने आरोपी के खिलाफ एक शिकायत सोहना थाने में दी थी
मामला गांव दमदमा का है जहां पर संत उर्फ दिनेश ने कुछ समय पहले गांव के निवासी प्रमोद के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कराया बताया जा रहा है कि प्रमोद ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की थी जिसको लेकर उस उसके खिलाफ सोहना थाने में पोस्को एक्ट के मामले दर्ज हैं ।जिनमें से एक मामले में प्रमोद बरी हो चुका है वहीं दूसरे मामले में वह जेल से जमानत पर आया हुआ है ।शुक्रवार की सुबह आरोपी प्रमोद हाथ में देसी कट्टा लेकर एक साइकल पर सवार होकर दिनेश के घर आया जब वह अपने पशुओं को चारा डाल रहा था ।उस समय उसने उस पर गोली दाग दी ।गोली दिनेश की आंख पर लगी वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा ।आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया व अपनी साईकिल को वही मौके पर छोड़ गया। घायल अवस्था में दिनेश को सोहना नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उसे गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया ।जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गांव वालों ने इस मामले के बाद सोहना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ हथियार रखने की शिकायत सोहना पुलिस को दी गई थी समय रहते अगर पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करती तो आरोपी की इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाता
मामले की भनक पाते हैं भारी पुलिस पुलिस बल मौके पर पहुंचा वह मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी की साईकिल को अपने कब्जे में ले लिया है वही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
थाना प्रभारी उमेश ने बताया किपीड़िता के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा|