इस वर्ष भी धरे के धरे रह गए प्रशासन के सभी दावे !

गुरुग्राम : जल भराव हो या नई सड़को के टूटने का क्रम हो या नगर निगमों के पार्कों की निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करना हो ये बरसात के समय सभी की मानो कलई खोल कर रख दी। वैसे तो कॉलोनियों में पार्क होते नही और यदि कोई इक्का दुक्का पार्क होते भी हैं तो उनका रख रखाव राम भरोसे ही होता।
आज हम बात कर रहें रवि नगर एक्सटेंशन के एक मात्र पार्क की जिसका निर्माण अभी कुछ समय पहले ही हुआ था। परंतु इस पार्क का नव निर्माण एक बार की बरसात को सहन नही कर पाया और पैदल सैर मार्ग की टाइलें सभी ऐसे उजड़ सी गई मानो सीमेंट लगी ही न हो।
वहां पर रह रहे निवासी नेक राम राणा ने बताया कि पार्क में सही ढंग से काम नही किया। जमीन सही ढंग से रोलर से ठोस रूप से समतल नही किया जिसका परिणाम है कि सारी टाइलें धंस गई। एक और निवासी बीर सिंह ने बताया कि बड़ी मुश्किलों और प्रयासों के बाद बच्चों के लिए पार्क बना जोकि बनते ही उजड़ गया।
अनिल कुमार का कहना है कि पहले बच्चे गलियों में खेलते थे तो दुर्घटना का डर बना रहता था। पार्क होने थोड़ी जो राहत मिली थी वो एक बरसात के बाद आफत में बदल गई। अब बच्चे पार्क में गए तो दुर्घटना की प्रबल आकांक्षा बनी रहती है। रवि यादव ने बताया कि यदि इसी तरह एक दो बरसात और हो गई तो पार्क की बाउंड्री वॉल कभी भी गिर सकती जो कि किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।