अरविंद सैनी को बनाया प्रदेश भाजपा का सह मीडिया प्रमुख

गुरुग्राम : आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता एवं आईटी व सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक अरविंद सैनी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के सह मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। शीर्ष नेतृत्व ने अरविंद सैनी के डेढ़ दशक के पत्रकारिता अनुभव को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।
पत्रकार जगत से जुड़े लोगों, संस्थाओं व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि इससे पार्टी को काफी लाभ मिलेगा। अरविंद सैनी का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे। पिछले 3 साल में आईटी एवं सोशल मीडिया के सह संयोजक के रुप में भी उन्होंने बेहतर सेवाएं दी हैं। वे कई स्वयंसेवी संस्थाओं से भी जुड़े रहे हैं। निस्वार्थ कदम संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राघव, आचार्य राघवेंद्र भट्ट, नरेंद्र चौहान, महेश डाबरा, रजनीश भारद्वाज, अरुण यादव, कमल यादव, सूरज प्रकाश ओझा आदि ने उनकी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को निश्चित रुप से इसका लाभ मिलेगा।